पाकिस्तान में सेना के शिविर पर हमला करने में शामिल टीटीपी का आतंकवादी मारा गया

पाकिस्तान में सेना के शिविर पर हमला करने में शामिल टीटीपी का आतंकवादी मारा गया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 08:14 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 08:14 PM IST

लाहौर, 26 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले हफ्ते पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान टीटीपी के एक प्रमुख सदस्य के रूप में की गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का यह आतंकवादी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सैन्य शिविर पर हुए राकेट हमले में शामिल था।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर चिनिओट इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान गजनफर नदीम उर्फ ​​खालिद हबीब के रूप में की गई है, जिस पर 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम था।

अधिकारियों ने मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान मंगलवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख सदस्य यूनुस के रूप में की।

सीटीडी ने कहा, ‘‘ पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद के कई मामलों में शामिल होने के कारण डेरा इस्माइल खान पुलिस को यूनुस की तलाश थी। वह शिकाई में पाकिस्तानी सेना शिविर पर हमले में भी शामिल था।’’

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष