पंक्ति तोड़ने पर झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो लड़के गिरफ्तार

पंक्ति तोड़ने पर झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो लड़के गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग स्थित एक गुरुद्वारे में लगी कतार तोड़ने को लेकर हुए झगड़े के दौरान 22 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजकर 30 मिनट पर सिंगलपुर के एक गुरुद्वारे में दूध लेने के लिए राजीव कतार में खड़ा था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी सुमित बर्मन और अनुज ठाकुर ने कतार तोड़ने का प्रयास किया जिसके कारण हाथापाई हुई।

सुमित और अनुज दोनों की उम्र 18 साल है।

पुलिस ने बताया कि हाथापाई के दौरान अनुज ने कथित तौर पर पीड़ित को पीछे से पकड़ रखा था जबकि सुमित ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया।

उसने बताया कि आरोपियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे राजीव के दोस्त अरविंद पर भी हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए।

उसने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले गई जहां उसका बयान दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय खुफिया सूचनाओं और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

भाषा यासिर नरेश

नरेश