लुधियाना, 19 जनवरी (भाषा) पंजाब के दोराहा में मुठभेड़ के बाद सोमवार को दो अपराधियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान हरसिमरन सिंह मंड और अवनजोत सिंह पंडोल के रूप में हुई, जो क्रमशः रारा साहिब और भुट्टा गांवों के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि मंड विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) पवनजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच चौकी पर टीम तैनात की गई और जब एक कार नजदीक आई तो उसमें मौजूद व्यक्तियों ने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मंड घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों को काबू में कर हिरासत में ले लिया गया।
निरीक्षक आकाश की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी और वह बच गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो हथियार बरामद किए गए हैं और जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा