Jharkhand Crime News: देवर ने भाभी और पति ने की पत्नी की हत्या, अलग-अलग वारदातों से इलाके में फैली दहशत

Jharkhand Crime News: झारखंड में अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। इन वारदातों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2025 / 08:04 AM IST,
    Updated On - October 4, 2025 / 11:41 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • झारखंड में अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई।
  • इन वारदातों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
  • दोनों वारदातों में शामिल आरोपी फरार है।

Jharkhand Crime News: चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में जमीन विवाद को लेकर 54 वर्षीय एक महिला की उसके देवर ने कथित तौर पर हत्या कर दी जबकि लातेहार जिले में एक व्यक्ति ने चाकू गोद कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता सुकमति लोहरा पर बुधवार शाम टोंटो थाना क्षेत्र के लतार गांव के किताहातु टोला में काम पर जाते समय हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में आज भी होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

देवर ने की भाभी की हत्या

Jharkhand Crime News: टोंटो थाने के प्रभारी सुकुमार हेम्ब्रम ने बताया, ‘‘उसका गला रेत दिया गया और बाद में शव को पास के जंगल में फेंक दिया गया।’’ सुकमति के पति विशु लोहरा के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई। हेम्ब्रम ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना एक भूखंड को लेकर हुए विवाद के कारण हुई और उन्होंने जादू-टोने से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया। उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है और मामले की हर संभव कोण से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Gujrat News: कचरे के गोदामों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने में जुटी, लोगों ने कहा डरा देने वाला मंजर…

पति ने की पत्नी की हत्या

Jharkhand Crime News: दूसरी घटना में, शुक्रवार को लातेहार ज़िले में एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृत महिला महुआटांड़ थाना क्षेत्र के केनाटोली गांव की रहने वाली थी । महुआटांड़ थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, ‘‘आरोपी पीड़िता का पति है और उसकी पहचान सुधीर उर्फ ​​कन्नू नागेशिया के रूप में हुई है… वह फिलहाल फरार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’उन्होंने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।