कमरे में इस हालत में मिले दो युवक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
कमरे में इस हालत में मिले दो युवक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! two youths commit suicide
insta queen committed suicide
नोएडा: two youths commit suicide नोएडा के दो विभिन्न इलाकों में मानसिक तनाव के चलते दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। थाना कासना क्षेत्र के ग्राम ढाडा में रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुलंद शहर के नगला गांव निवासी सत्येंद्र (24 वर्ष) ने बीती रात को अज्ञात कारणों से ढाडा गांव में किराये के मकान में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।
Read More: 200 से अधिक तहसीलदार बनेंगे कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर, सरकार देने वाली है बड़ी सौगात
two youths commit suicide एक अन्य घटना में, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 150 स्थित एटीएस होमक्राफ्ट नामक सोसाइटी में काम करने वाले श्रमिक ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक मूल रूप से जनपद कटिहार (बिहार) निवासी जतिन शर्मा है, जो सेक्टर 150 स्थित एटीएस होमक्राफ्ट नामक सोसाइटी में काम करता था।

Facebook



