कहीं आप भी तो इन विश्वविद्यालयों में नहीं कर रहे पढ़ाई? UGC ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची

कहीं आप भी तो इन विश्वविद्यालयों में नहीं कर रहे पढ़ाई? UGC Released the List of Fake Universities of India

  •  
  • Publish Date - August 26, 2022 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

UGC Released the List of Fake Universities

नई दिल्लीः UGC Released the List of Fake Universities विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश में बढ़ रही फर्जी विश्वविद्यालयों की संख्या को लेकर विद्यार्थियों को आगाह किया है। यूजीसी ने देश में संचालित फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची भी जारी की है और कहा कि इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन न लें। इन फर्जी विश्वविद्यालय में 8 नई दिल्ली के जबकि 4 उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय भी हैं।

Read more : बारिश का तांडव! लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, इस देश में लगा आपातकाल 

UGC Released the List of Fake Universities दरअसल यूजीसी ने 21 विश्वविद्यालय को फर्जी घोषित करते हुए कहा है कि इन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के पास छात्रों को डिग्री देने के लिए कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में यदि छात्र इन विश्वविद्यालयों और संस्थानों में प्रवेश लेते हैं तो छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि यह सभी संस्थान फर्जी हैं और अनुदान आयोग अधिनियम 1956 के खिलाफ संचालित किए जा रहे हैं।

Read more :  6 घंटो की मशक्कत के बाद क्रूज़ को निकाला गया बाहर , जल्द ही फिर से लोग ले सकेंगे ‘लेक प्रिंसेस’ के मजे 

रजिस्टर्ड ही नहीं है यह यूनिवर्सिटी

यूजीसी के अधिकारियों ने बताया कि ये 21 यूनिवर्सिटी न तो धारा 2 (एफ) के तहत और न ही धारा 3 के तहत रजिस्टर्ड है। यही नहीं इसे यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 22 के अनुसार कोई डिग्री देने का भी अधिकार नहीं है। इसके बाद भी यह कई कोर्स संचालित करके बच्चों को गुमराह कर रही है। यूजीसी से जुड़े कई और नियमों का उल्लंघन यहां हो रहा है।