Rajasthan Road Accident News/Image Credit: IBC24 File
Rajasthan Road Accident News: जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर-चूरू राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान शीशराम और विकास के रूप में हुई है। वे झुंझुनू जिले के मलसीसर के रहने वाले थे शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे तभी गंगापुरा बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना हुई।
Rajasthan Road Accident News: मुख्य आरक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने रामगढ़ के पास उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासी मदद के लिए दौड़े और पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हरियाणा नंबर की एसयूवी को जब्त कर लिया गया है और चालक का पता लगाया जा रहा है।