Rajasthan Road Accident News: थम गई चाचा-भतीजे की सांसे, शादी के घर में पसरा मातम, जानें कैसे गई दोनों की जान

Rajasthan Road Accident News: सीकर जिले में फतेहपुर-चूरू राजमार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 08:32 AM IST

Rajasthan Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सीकर जिले में फतेहपुर-चूरू राजमार्ग पर SUV ने बाइक को मारी टक्कर।
  • हादसे में हुई चाचा-भतीजे की मौत।
  • पुलिस ने वाहन को किया जब्त, चालक की तलाश जारी।

Rajasthan Road Accident News: जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर-चूरू राजमार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार एसयूवी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान शीशराम और विकास के रूप में हुई है। वे झुंझुनू जिले के मलसीसर के रहने वाले थे शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे थे तभी गंगापुरा बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना हुई।

Rajasthan Road Accident News:  मुख्य आरक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने रामगढ़ के पास उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासी मदद के लिए दौड़े और पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हरियाणा नंबर की एसयूवी को जब्त कर लिया गया है और चालक का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: MP Today Weather News & Updates: इन 20 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड.. मौसम विभाग का अलर्ट जारी, प्रदेश में हो गई शीतलहर की एंट्री..

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana News: बहनों को 1500 रुपये की अगली क़िस्त!..आज मिलेगी बड़ी सौगात.. राशि बढ़ाने के फैसले पर लगेगी कैबिनेट की मुहर..

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट