जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस के जिलाधीश प्रवीण कुमार के जयपुर स्थित एक मकान के सामने शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कचरा डाल दिया।
वैशालीनगर के वृत्ताधिकारी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि प्रवीण कुमार के मकान के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने कचरा डाल दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों की जानकारी जुटाई।
उन्होंने बताया कि कचरा डालने वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि इस मकान में किराएदार रहते हैं।
वहीं, वैशालीनगर पुलिस थाने के अनुसार उक्त मकान में हाथरस के जिलाधिकारी के माता-पिता रहते हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल