‘जनता के पैसे को चढ़ाया जा रहा भ्रष्टाचार की बलि’ गिरफ्तार हुए इस राज्य के मंत्री, तो केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कसा तंज

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Union Minister’s statement : नई दिल्ली – भारत में इस समय गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ हैं। एक तरफ तो देश को नया राष्ट्रपति मिला और वहीं दूसरी ओर नेताओं के खिलाफ ईडी को छापेमारी का कार्य जारी है। विद्यालय में नौकरियों के संबंध में घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को ईडी की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया। जब यह घोटाला हुआ उस समय पार्थ चटर्जी प्रदेश के शिक्षा मंत्री थे। वहीं टीएमसी के दिग्गज मंत्री से घोटाले की जांच के मामले में ईडी पूछताछ कर रही है। वहीं टीएमसी के मंत्री की गिरफ्तारी के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की मानवता विश्व पटल पर उजागर हो रही है और इसका जीता जागता प्रमाण पश्चिम बंगाल के मंत्री के जरिए साफ देखा जा रहा है। बंगाल में किस तरीके से जनता के पैसे को भ्रष्टाचार की बलि चढाया जा रहा है”, यह जनता से परे नहीं है। वहीं साथ ही कहा कि बंगाल के लोगों को जल्द भ्रष्टाचार के बारे में पता चल जाएगा। वहीं टीएमसी के प्रवक्ता ने बयान दिया है कि “पार्टी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है सही समय आने पर इस मामले पर जबाव दिया जाएगा।”

Read More: गोवा के रेस्टोरेंट में अवैध धंधा चला रही थी केंद्रीय मंत्री की बेटी, गैर कानूनी काम को लेकर फंसी पचड़े में 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi