एक ही मंडप में 6 जोड़ों ने रचाई शादी, दादा-दादी, माता-पिता और बेटे-बेटियों ने एक साथ लिए सात फेरे, जानें वजह

6 couples got married in the same pavilion : तीन पीढ़ियों ने एक ही मंडप में एक समय में शादी के बंधन में बंध गए..

  •  
  • Publish Date - April 26, 2022 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Groom showed his girlfriend's photo

सोनभद्र। 6 couples got married in the same pavilion  : उत्तरप्रदेश में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल तीन पीढ़ियों ने एक ही मंडप में एक समय में शादी के बंधन में बंध गए। आपको ये जानकार हैरानी होगी, लेकिन सच में यह वाक्या हुआ है। गांव वालों को जब इसके बारे में पता चला तो देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक महिला सहित तीन लोगों की मौत

6 couples got married in the same pavilion  शादी कार्यक्रम होने के बाद इसकी वजह भी हैरान करने वाली थी। दरअसल एक सामाजिक मान्यता को अमली जामा पहनाने के लिए तीन पीढ़ियों ने एक ही मंडप में सामूहिक विवाह रचाया। दादा-दादी, माता-पिता और उनके बेटे-बेटियों ने अग्नि के सात फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाया। हंसी-खुशी ​हिंदू रीति रिवाज से शादियां संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा विवाद, अब इस शख्स ने PM मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति

6 couples got married in the same pavilion  : एक साथ परिवार के 6 जोड़ों की शादी की असली वजह कुछ और थी, बताया कि तीनों पीढ़ियों में सभी ने प्रेम विवाह किया था और उन्हें हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक सामाजिक मान्यता नहीं मिली थी। वहीं अब इसे अमली जामा पहनाने के लिए सभी ने शादी रचाने का फैसला लिया। सपना के दादा-दादी, माता-पिता, दोनों भाई ने शादी की रस्म निभाया। वहीं शादी संपन्न होने के बाद परिवार के दो और जोड़ों ने शादी रचाया।

यह भी पढ़ें: कोरोना: 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, DCGI ने को Covaxin टीके को दी मंजूरी