PM Modi birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी को फोन करके जन्मदिन की बधाई दी, पीएम ने दी प्रतिक्रिया

Donald Trump wish PM Modi birthday: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि ट्रंप की तरह वह भी भारत-अमेरिका व्यापक एवं वैश्विक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 12:09 AM IST

Donald Trump wish PM Modi birthday

HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए फोन किया
  • भारत-अमेरिका व्यापक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली: Donald Trump wish PM Modi birthday, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और उन्हें उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। इस महत्वपूर्ण कदम को नयी दिल्ली के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने के वाशिंगटन के प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि ट्रंप की तरह वह भी भारत-अमेरिका व्यापक एवं वैश्विक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके कॉल और हार्दिक बधाई के लिए धन्यवाद।’

PM Modi birthday, उन्होंने कहा, ‘‘आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक एवं वैश्विक साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।’’

ट्रंप ने मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए फोन किया। यह फोन प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन से एक दिन पहले आया।

read more:  Moradabad News: देहरादून में भीषण हादसा! पानी में बहे मुरादाबाद के 11 लोग, 6 के शव बरामद 

read more:  शह मात The Big Debate: एक ओर स्वदेशी..दूसरी ओर निवेश, सियासी होड़..किस ओर प्रदेश? एमपी में स्वदेशी की इतनी चर्चा क्यों? देखिए रिपोर्ट