नयी टिहरी, 18 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में बुधवार को एक जीप के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कीर्तिनगर पुलिस कोतवाली के प्रभारी देवराज शर्मा ने यहां बताया कि दुर्घटना देर शाम मैखंडी-तल्यामंडल मोटरमार्ग पर हुई जहां जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे के समय जीप कीर्तिनगर क्षेत्र के कंडोली काटल की ओर जा रही थी, जो भारी बारिश में सड़क निर्माण कार्य की मिट्टी पर फिसलने के कारण गहरी खाई में जा गिरी।
देवराज शर्मा ने बताया कि मृतकों में जीप चालक गणेश मियां (31) भी शामिल है। अन्य मृतकों की पहचान रमेश लाल (40) और पंकज (36) के रूप में हुई है। घटना में मनोज (27) गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
इस हादसे के शिकार सभी व्यक्ति स्थानीय थे।
भाषा
सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत