Balasaraswati Devi Death News: दिवाली से पहले सिनेमा जगत को बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, इतने वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

दिवाली से पहले सिनेमा जगत को बड़ा झटका, इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, Veteran actress and playback singer Balasaraswati Devi passes away

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 09:13 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 12:10 AM IST

Balasaraswati Devi Death News. Image Source- IBC24

हैदराबाद: Balasaraswati Devi Death News: तेलुगु और तमिल अभिनेत्री एवं पार्श्व गायिका आर बालासरस्वती देवी का बुधवार को यहां उनके आवास पर उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 97 वर्ष की थीं। बालासरस्वती देवी तेलुगु फिल्म जगत की पहली पार्श्व गायिका थीं। पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘वह पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थीं और आज सुबह आठ बजे उनका निधन हो गया।’’ उनका गायन करियर ‘सती अनसूया’ फिल्म से शुरू हुआ और उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत अन्य भाषाओं में दो हजार से अधिक गीत गाए।

Balasaraswati Devi Death News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बालासरस्वती देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलुगु फिल्म जगत में शास्त्रीय संगीत की शुरुआत करने वाली दक्षिण की पहली पार्श्व गायिका बालासरस्वती देवी का निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’ पवन कल्याण ने कहा, ‘‘आठ दशक पहले तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली बालासरस्वती देवी ने एक गायिका के रूप में भी दर्शकों के बीच पहचान बनाई। उन्होंने शास्त्रीय संगीत में एक विशेष स्थान अर्जित किया और आकाशवाणी पर कई गीत गाए।’’

यह भी पढ़ें