उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन बिहार में जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देंगे

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन बिहार में जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देंगे

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन शनिवार को बिहार के सारण जिले में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे। उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति शनिवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति सारण जिले में स्थित अपने पैतृक गांव सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

वह गांव में नारायण की पत्नी प्रभावती देवी के नाम पर बने प्रभावती पुस्तकालय का अवलोकन भी करेंगे।

भाषा

राखी माधव

माधव