Radha Rani Temple: राधारानी मंदिर की सीढ़ियों में पका रहे था मांस, श्रद्धालुओं ने पकड़ कर जमकर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो…

Cooking meat in Radharani temple Video viral: राधारानी मंदिर की सीढ़ियों में पका रहे था मांस, श्रद्धालुओं ने पकड़ कर जमकर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो...

Modified Date: June 20, 2024 / 06:15 pm IST
Published Date: June 20, 2024 6:15 pm IST

Cooking meat in Radharani temple Video viral: बरसाना। मथुरा के बरसाना में राधा रानी मंदिर के पास पहाड़ी पर एक साधु भेषधारी द्वारा मीट पकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए इस वीडियो में साधु भेषधारी मीट पका रहा है। श्रद्धालुओं ने जब इस नजारे को देखा तो खुद को न रोक सके और मीट पकाने वाली की मजमत करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

Read more: Sarkari Naukri: आ गई गुड न्यूज! राज्य सरकार ने शिक्षकों की बंपर भर्ती का किया ऐलान, जानें योग्यता… 

नई सीढ़ियों के रास्ते पर पका रहा था मीट

बरसाना के श्री राधा रानी मंदिर जाने वाली नई सीढ़ियों पर कुछ लोगों को मांस पकाते देख श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। श्रद्धालुओं के गुस्से को देख अन्य लोग तो भाग गये लेकिन एक साधु भेषधारी को पकड़ लिया। श्रद्धालुओं ने उसे पीटते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर मांस पकाते भिखारी जैसे इन लोगों की वीडियो वायरल हो रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। सुदामा चौक से राधा रानी मंदिर की ओर सीढ़ियां जाती हैं। इन्हें नई सीढ़ी कहते हैं।

 ⁠

दरअसल, बुधवार की शाम को राधा रानी मंदिर की नई सीढ़ियों पर भीख मांगने वाले कुछ लोगों को मांस पकाते श्रद्धालुओं ने देखा। यह देख श्रद्धालु दंग रह गए। उन्होंने रोष जताते हुए उन लोगों से सवाल किये तो अन्य भिखारी तो भाग गए। एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी उसका मांस फिकवा दिया। श्रद्धालुओं ने थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल को इसकी जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई उस साधु वेशधारी को पकड़ लिया।

Read more: Paper Leak Case: नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर NSUI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल… 

Cooking meat in Radharani temple Video viral: इसके बाद उसका मेडिकल कराकर चालान कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद निर्वाल और ने बताया कि मंदिर की सीढ़ियों पर आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला कामा तहसील के गांव सुनहरा (राजस्थान) निवासी संजय पुत्र इंदर है। उसको पकड़कर चालान कर दिया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में