श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड गाने पर थिरकी डांसर.. वायरल हो रहा वीडियो

श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड गाने पर थिरकी डांसर.. वायरल हो रहा वीडियो

  •  
  • Publish Date - July 9, 2018 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। पार्टियों या अन्य सामाजिक आयोजनों में आपने बॉलीवुड गानों की चमक-धमक देखी होगी। लेकिन क्या आपने किसी श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड आइटम सांग से महफिल को सजते देखा? नहीं देखा होगा!  इसलिए आज हम ऐसा ही एक वीडियो आपको दिखाने जा रहा हैं।  ये वीडियो एक दिवंगत बुजुर्ग दंपति की श्रद्धांजलि सभा का है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मंच पर एक बुजुर्ग दंपति की श्रद्धांजलि का पोस्टर लगा है, और श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड फिल्म ‘दबंग-2’ के आइटम सांग पर डांसर मंच पर थिरक रही है। कई लोग मंच पर मौजूद हैं और सभा में लोगों की चहलकर्मी दिख रही है।

देखें  वीडियो :
  

बता दें कि श्रद्धांजलि सभा में बॉलीवुड आइटम गाने पर डांसर का थिरकना लोगों रास नहीं आ रहा और इस वीडियो की काफी आलोचना की जा रही है।

वेब डेस्क IBC24