Viral Virat Kohli Video Virat And Anushka Reaction IBC24
Virat Kohli Bedroom Viral Video: सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें उनके कमरे की पर्शनल चीजों को दिखाया गया हैं। ये वीडियों ऑस्ट्रेलिया के होटेल से समाने आया हैं। दरशल इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां पिछली रात भारत और साउथ अफ्रीका का मैंच खेला गया था। जिसके कुछ देर बाद पता चला कि भारतीय टीम के नामी बल्लेबाज विराट कोहली के होटेल रुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो को खुद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं। साथ ही साथ इसकी घोर निंदा भी की हैं। विराट कोहली के रिएक्सन के बाद अनुष्का शर्मा का भी फटकार लगाने वाला बयान सामने आया हैं।
Virat Kohli Bedroom Viral Video विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में ठहरे हुए होटेल से निजी वीडियो वायरल होने के बाद अनुष्का शर्मा का बयान सामने आया हैं। अनुष्का ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक होटल स्टाफ की ऐसी हरकती बेहत निंदनीय और ना माफ करने वाली हैं। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम में लिखा कि कई बार मैने ऐसे इंसीडेंट्स फेस किए हैं, जिनमें फैंस ने कोई कंपेशन और ग्रेस शो नहीं किया। लेकिन विराट के साथ होने वाली ये घटना सबसे ज्यादा वाहयाद हैं। इसे वर्दास्त नहीं किया जा सकता हैं। साथ ही अनुष्का ने सिलेब्रेटी होने को लेकर भी बात कही हैं। अनुष्का ने आगे कहा कि जो लोग सोचते होंगे कि सिलेब्रिटी हो तो ऐसी सिचुएशन से डील करना पड़ेगा, उन्हे पता प्रॉब्लम की वजह पता होनी चाहिए। जो कि वे खुद हैं।
Virat Kohli Bedroom Viral Video वीडियो वायरल होने के बाद विराट ने उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते लिखा कि ऐसा होता है कि हम अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। मैं इस बात की रिस्पेक्ट भी करता हूं । फैंस अपने फेवरेट क्रिक्रेटर से मिल कर खास और खुश महसूस करते हैं। मैं इस बात को भी सपोर्ट करता हूं। लेकिन ये वीडियो डराने वाला हैं। यदि कोई भी व्यक्ति आके मेरे रुम का कोना कोने का वीडियो बनाता हैं। और उसे सोशल मीडिया पर डाल देता हैं। तो मेरी पर्शनल लाइफ कहां रह जाएगी। व्यक्ति अपने कमरे में ही तो पर्शनल ढंग से खुद से मिल पाता हैं। लेकिन अगर वे सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रहा हो तो फिर कहां रह गई हमारी प्राइवेसी।
Read More: पाई-पाई के मोहताज थे अर्जुन बिजलानी, ‘टीवी शो’ ने ऐसी बदली जिंदगी…