कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए देश के जवानों को सलाम किया।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकी हमले हमने पुलवामा और उरी हमले का बदला ले लिया है। इस दौरान पीएम ने ये भी कहा कि ‘ 26/11 भारत में हुआ पर कुछ नहीं किया गया।लेकिन उरी पुलवामा का हमने बदला लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय को गर्व है कि विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु के हैं। और कई साल से देश आतंकवाद का सामना कर रहा था। मुंबई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर समेत कई जगहों में आतंकी हमले हुए, लेकिन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई। हमारी सरकार ने आतंकियों से बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मोदी से नफरत करने वाली कुछ पार्टियों ने भारत नफरत करना शुरू कर दिया है। पूरा देश हमारी सेनाओं का समर्थन कर रहा है लेकिन कुछ लोग विपक्षी पार्टी उन पर शक करती है। आज पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रहा है