पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग आज, हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम में धारा 144 लागू, हेलीकॉप्टर से रखी जा रही निगरानी

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग आज, हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम में धारा 144 लागू, हेलीकॉप्टर से रखी जा रही निगरानी

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल), (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस हाई प्रोफाइल सीट पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा।

Read More News: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कई जिलों में खड़ी फसलें आग से हुईं स्वाहा, डुमना नेचर पार्क,अचानकमार टाइगर रिजर्व

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

Read More News: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक सस्ती होगी विदेशी शराब, एक अप्रैल से लागू होगी नई

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निषेधाज्ञा लगाने की यही वजह है जो शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।’’

Read More News:  एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय बलों की 22 टुकड़ियों को तैनात किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कुल 355 मतदान केंद्र हैं और इनमें से 75 प्रतिशत केंद्रों पर वेबकास्ट की सुविधा है।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस के साथ मिल कर केंद्रीय बलों ने इलाके में अहम स्थानों पर वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘नंदीग्राम में प्रवेश करने देने से पहले वाहनों की अच्छे से तलाशी ली जाएगी। बाहर के किसी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बाधा डालने की कोशिश करता पाया गया तो ‘‘उससे सख्ती से निपटा जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि ईसी ने मतदान वाले दिन इलाके में 22 कर्मियों का त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात करने का भी फैसला किया है।

Read More News: टीके का बहाना..ट्वीटर पर निशाना! मंत्री सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर दी केंद्र को सलाह, बीजेपी ने किया पलटवार

उन्होंने बताया कि ईसी ने अधिकारियों का एक दल भी गठित किया है जो मतदान वाले दिन नंदीग्राम में चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेगा।

उन्होंने कहा कि ईसी ने स्थानीय अधिकारियों से बुधवार रात तक सभी लंबित गिरफ्तारी वारंट लागू करने को भी कहा है और विभिन्न मामलों में आरोपी लोगों को हिरासत में लेने को कहा है।

नंदीग्राम में वीरानी छाई हुई और केवल कुछ ही दुकानें खुली हुई हैं। ई-रिक्शा और ऑटो जैसे वाहन नहीं चल रहे हैं और लोग घरों में हैं।

सोनाचूरा के एक निवासी ने कहा, ‘‘हम एक अप्रैल को यहां शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं। लोगों को शांतिपूर्ण माहौल मिलना चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपने वोट डाल सकें।’’

Read More News: बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए 

इस बीच मुख्य चुनाव अधिकारी ( सीईओ) ने उन चार जिलों में कम से कम 5,535 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का फैसला किया है जहां बृहस्पतिवार को मतदान है।

एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में 1802 मतदान केंद्र, पूर्व मेदिनीपुर में 1611, बांकुड़ा में 1390 और दक्षिण 24 परगना जिले में 732 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

Read More News:  करदाता पर 5 से 17 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी टैक्स की मार, नगर निगम भोपाल के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट स्वीकृत