सभी रुके हुए विकास कार्यों को पटरी पर लाने का काम करेंगे : केजरीवाल

सभी रुके हुए विकास कार्यों को पटरी पर लाने का काम करेंगे : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 05:11 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 05:11 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गिरफ्तारी के कारण रुके हुए सभी विकास और कल्याणकारी कार्य जल्द से जल्द पटरी पर आएं।

दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वृद्धावस्था पेंशन, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा और अस्पतालों में मुफ्त दवाइयों जैसी कई योजनाओं को बाधित करने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने दोहराया कि उन्हें सत्ता का कोई लालच नहीं है और वह देश की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं।

उन्होंने कहा कि लोग उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए काम करते हैं, न कि उन लोगों को जो काम में बाधा डालते हैं।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश