Woman Entry in indian Air Force: वायु सेना प्रमुख का बड़ा ऐलान, इस दिन से शुरू होगी अग्निवीरों में महिलाओं की एंट्री

Woman Entry in Air Force वायु सेना प्रमुख का बड़ा ऐलान, इस दिन शुरू होगी अग्निवीरों में महिलाओं की एंट्री

  •  
  • Publish Date - October 8, 2022 / 06:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Woman Entry in indian Air Force: वायु सेना आज अपना 90 वां स्थापना दिवश मना रहा है। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल ने कई तरह की घोषणाएं की है। जिसमें हाल ही में लांच की गई योजना अग्निवीर योजना में महिलाओं के एंट्री को लेकर बात कही है। एयर चीफ मार्शल ने सेना के लिए एडवांस टेक्नॉलॉजी से लैस नया वेपन सिस्टम तैयार करने की बात कही है। इंडियन एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने आगे कहा कि वायु सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए हमें एक साल का वक्त लगेगा। इसिलिए हमने आने वाले साल से भर्ती करने वाले हैं।

एयर चीफ मार्शल ने कही ये बात 

आगे एयर चीफ मार्शल ने का कि नया एडवांस टेक्नोलॉजी के सिस्टम भारती सेना के करोड़ो रुपये बचाने में कारगर होगा। यह एडवांस सिस्टम भारतीय सेना के लगभग 3400 करोड़ रुपये बचाएगा। जो कि देश के बजट को और सुधारने में मदद करेगा। आपको बता दें कि भारत सरकर को ये एडवांस वेपन सेंटर कई तरह के हथियारो को डिजटल तरीके से देख रेख और मैकैनिकल हेल्प करने में कारगर होगा।

Read More: आतंकवादियों ने एक मंत्री समेत कई पर्यटकों को किया अगवा, सरकार से रखी साथियों की रिहाई की मांग