Work From Home Order News/Image Sourec: IBC24
दिल्ली: Work From Home Order News: दिल्ली में लगातार गंभीर स्तर पर बने प्रदूषण और PM2.5 व PM10 के खतरनाक आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के तहत अब सभी सरकारी और निजी कार्यालय केवल 50% कर्मचारियों के साथ ही संचालन कर सकेंगे। शेष 50% कर्मचारियों के लिए तुरंत वर्क-फ्रॉम-होम अनिवार्य कर दिया गया है।
Work From Home Order News: CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के स्टेज-III के तहत यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और हितधारकों की एडवाइजरी के बाद, आयोग ने GRAP शेड्यूल में संशोधन किया। संशोधनों के अनुसार, दिल्ली सरकार और एनसीआर की राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालय केवल आधी क्षमता के साथ काम करें।
Work From Home Order News: सफाई और वाहन प्रदूषण पर नियंत्रण लाने के लिए यह कदम अहम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के उपाय से वायु गुणवत्ता सुधारने और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में मदद मिलेगी।