पानी के टैंकर की सफाई कर रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत

पानी के टैंकर की सफाई कर रहे मजदूरों की दम घुटने से मौत

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

फरीदाबाद, 17 जून (भाषा) जिले के गांव पाली में एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को पानी के टैंकर की सफाई करते समय कथित रूप से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फैक्ट्री मालिक धनेश पुत्र रामचंद्र निवासी पाली ने जानकारी दी कि पानी के टैंकर की सफाई करते समय दोनों मजदूरों का अचानक से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही एसआई विक्रम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल व जेसीबी की सहायता से दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसआई विक्रम के अनुसार मृतकों की पहचान 30 वर्षीय सोनू शर्मा निवासी मुरादपुर, बिहार तथा शिब्बूलाल निवासी अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों यहां फरीदाबाद में किराए पर रहते थे और टैंक सफाई का काम करते थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

भाषा वैभव

वैभव