Airtel ने 3 हजार शहरों और कस्बों तक पहुंचाई 5G सर्विस, जानें आपके शहर में ये सेवा है या नहीं

Airtel ने 3 हजार शहरों और कस्बों तक पहुंचाई 5G सर्विस! Airtel extends 5G service to 3 thousand cities and towns

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 07:38 PM IST,
    Updated On - April 27, 2023 / 08:00 PM IST

Airtel recharge plans will become expensive

नयी दिल्ली: Airtel extends 5G service to 3 thousand cities दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी 5जी सेवा अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि वह हर रोज 30-40 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर रही है।

Read More: खेल जगत को बड़ा झटका, पद्मश्री ओलंपियन मुक्केबाज का निधन, सीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुख

Airtel extends 5G service to 3 thousand cities एयरटेल ने एक बयान में कहा कि देश के सभी प्रमुख शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों- जम्मू के कटरा, केरल के कन्नूर, बिहार के पटना, तमिलनाडु में कन्याकुमारी, अरुणाचल प्रदेश में ईटानगर, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में एयरटेल 5जी प्लस की असीमित सेवा मौजूद है। जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए असीमित 5जी डेटा पेश किया है।

Read More: बॉलीवुड में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी ये एक्ट्रेस, हॉटनेस देख यूजर्स भी हुए मदहोश

भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, ‘हम 5जी नेटवर्क के साथ देश के बड़े हिस्से तक पहुंचने को उत्साहित हैं। हम सितंबर 2023 तक भारत के हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक 5जी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम हर दिन 30-40 शहरों एवं कस्बों को जोड़ रहे हैं।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक