ITAD DISPLAY IIT MADRAS
ITAD Display: आपको बता दें कि आईआईटी के छात्रों ने एक ऐसी स्क्रीन बनाई है। जिसमें आप जो भी देखेंगे उसे फील भी कर सकते हैं। इस स्क्रीन का नाम छात्रों ने ऐसे सेंसर यूज किए हैं कि आप स्क्रीन टच करने के साथ महसूर कर पाएंगे। आईआईटी के छात्रों ने ITAD नाम दिया हैं। ये टेक्नोलॉजी यूजर्स को नया एक्सपीरियंस दे रही हैं। हालाकि इसे अभी तक पब्लिकली लांच नहीं किया गया हैं। लेकिन इसके प्रोटोटाइप ने लोगो खूब रोमाचित किया हैं। एडवांस डिस्पले टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह डिस्प्ले सिर्फ आईआईटी के छात्रों पास हैं।
इन सेक्टर को मिलेगा फायदा
ITAD Display जानकारों की माने तो इस एडवांस डिस्प्ले का उपयोग ईकॉर्स इंडस्ट्री को तेजी से बढ़ा सकता हैं। लोग वर्चुअली आसानी से अपनी खरीदने वाले प्रोडक्ट को फील कर पाएंगे। साथ ही साथ उनको अर्टीफीशियल इंटिलेजेंस का बेहतरीन रुप देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि इस डिस्प्ले के आने के बाद एडुकेशन इंडस्ट्री में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज बदलेगा साथ ही साथ विद्यार्थी एनिमेटेड चीजों को आसीनी समझ पाएंगे। तेजी से बढ़ रहे गेमिंग इंडस्ट्री का मार्केट बढ़ेगा। क्यूंकी जिस तरह से यूथ का वीडियो गेम में रुझान देखने को मिला है। उससे हम कह सकते हैं। डिस्प्ले के मार्केट में आने के बाद इसका क्रेज बढ़ने वाला है।