खलबली मचा रहा ये 200MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन, फीचर्स जानकर करेगा खरीदने का मन, यहां जानें डिटेल्स

धूम मचाने आया 200MP कैमरे वाला धमाकेदार फोन, फीचर्स जानकर करेगा खरीदने का मन, जानें यहां डिटेल्स Infinix launches Infinix Zero Ultra

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 06:01 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 08:03 PM IST

Infinix Zero Ultra Launched: Inifinix ने वैश्विक बाजारों के लिए एक नया फ्लैगशिप डिवाइस Infinix Zero Ultra लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है और 200MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। ज़ीरो अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस है। डिवाइस के अन्य मुख्य आकर्षण में 4500mAh की बैटरी, 180W फास्ट चार्जिंग, एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप और एक घुमावदार डिस्प्ले शामिल हैं। रिटेल बॉक्स में कंपनी GaN चार्जर के साथ आ रही है।

Read more: मां को आया फोन, कहा गया ”Hello, आपके बेटे ने कर दिया Accident…” सच्चाई जान उड़ गए परिवार के होश 

Infinix Zero Ultra Specifications Infinix के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.8-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz रिफ्रेश रेट है। यह एक घुमावदार डिस्प्ले पैनल है जो 900nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। ज़ीरो अल्ट्रा एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। गेमिंग स्मूथ और बढ़िया हो सके इसके लिए इसमें माली G68 GPU ग्राफ़िक दिया गया है।

Infinix Zero Ultra Launched: यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर आधारित एक्सओएस 12 को बूट करता है। Infinix Zero Ultra Price Infinix Zero Ultra सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जो कि 8GB + 256GB है, और इसकी कीमत $ 520 (लगभग 42,500 रुपये) है।

Read more:ऑनलाईन सट्टा महादेव एप पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 28 सटोरियों को रंगे हाथ दबोचा 

Infinix Zero Ultra Camera Infinix का नया स्मार्टफोन ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 1/1.22-इंच सेंसर आकार और OIS के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसमें 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और डुअल-एलईडी फ्लैश है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें