Jio Republic Day Offer: रिपब्लिक डे पर जियो लेकर आया खास ऑफर, मात्र इतने रुपये में मिल रहा सालभर का रिचार्ज और फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio Republic Day Offer: रिपब्लिक डे पर जियो लेकर आया खास ऑफर, मात्र इतने रुपये में मिल रहा सालभर का रिचार्ज और फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio Republic Day Offer: रिपब्लिक डे पर जियो लेकर आया खास ऑफर, मात्र इतने रुपये में मिल रहा सालभर का रिचार्ज और फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio Republic Day Offer

Modified Date: January 19, 2024 / 09:02 pm IST
Published Date: January 19, 2024 9:02 pm IST

Jio Republic Day Offer: जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आता रहता है। वहीं, जियो अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने से पीछे भी नहीं हटता। इसी बीच अब जियो ने रिपब्लिक डे के मौके पर एक खास ऑफर का ऐलान किया है। मात्र 2,999 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी कई  बेहतरीन ऑफर्स मिलेंगे।

Read More: Bigg Boss Fame New Sexy Video: पूल किनारे धूप सेंकती दिखी बिग बॉस की हसीना, पिंक बिकिनी में कराया हुस्न का दीदार, देखें वीडियो 

15 जनवरी से 30 जनवरी तक ही उपलब्ध है प्लान

यूज्रस की जानकारी के लिए बता दें कि यह रिचार्ज प्लान 15 जनवरी से 30 जनवरी तक ही My Jio ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा। हालांकि, यह कोई बिल्कुल नया रिचार्ज प्लान नहीं है, बल्कि जियो सीमित समय के लिए रिपब्लिक डे ऑफर के तहत अतिरिक्त लाभ दे रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स को Jio apps, JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 ⁠

मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट 

रिपब्लिक डे ऑफर के तहत जियो रिलायंस डिजिटल में चुनिंदा प्रोडक्ट्स की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट देगा, जहां 5000 रु की खरीद पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यूजर्स 10,000 रुपये तक की अधिकतम छूट ले सकते हैं. इसका मतलब है कि 1,00,000 रुपये या उससे अधिक रुपए वाला गैजेट खरीदने पर 10,000 रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। इसके साथ ही जियो 125 रुपये के दो स्विगी कूपन भी दे रहा है, जिन्हें 299 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर रिडीम किया जा सकता है।

Read More: Vijay Deverakonda-Rashmika Engagement: ‘मैं फरवरी में सगाई…’ विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग सगाई की खबरों पर फैंस को दिया बड़ा अपडेट 

Ixigo कूपन भी देगी कंपनी

इक्सिगो से हवाई टिकट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी। 1 यात्री टिकट पर 500 रुपये, 2 यात्रियों पर 1000 रुपये और 3 यात्रियों पर 1500 रुपये की छूट निश्चित की गई है। खाने के शौकीन भी स्विगी ऐप से खाना बुक कर 125 रु तक की छूट ले सकते हैं। पर ऑर्डर कम से कम 299 रु का होना चाहिए।

Ajio डिस्काउंट कूपन

जियो के रिपब्लिक डे ऑफर में 2,499 रुपये से अधिक रुपए के सामान खरीदने पर 50 रुपये का फ्लैट Ajio डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप Tira से शॉपिंग करते हैं तो आपको कुछ प्रोडस्कट्स पर 30% यानी की 1,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में