Ranveer Deepika Kiss रणवीर ने दीपिका को सैकड़ों कैमरों के सामने प्यार से किस किया. ये तस्वीरें दोनों के बीच प्यार भरी बॉन्डिंग बयां कर रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Ranveer Deepika अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे हॉट एंड ग्लैमरस कपल्स में आते हैं, दोनों एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए नहीं हिचकते हैं, बुधवार को रणवीर और दीपिका अपनी फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में नजर आए, जहां दोनों की प्यार भरी बॉन्डिंग ने फैंस को खुश कर दिया। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Ranveer Deepika 83 Film रणवीर और दीपिका पादुकोण ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में पहुंचे थे. रणवीर ने व्हाइट सूट पहना था तो दीपिका पादुकोण डीप नेक ब्लैक गाउन में दिखाईं दी। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Ranveer Deepika Photos रणवीर और दीपिका की कैमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों एक दूसरे के साथ अपनी फिलिंग्स शेयर करते हुए दिखाई दिए। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Ranveer Singh Deepika Padukone दीपिका पादुकोण ने '83' की स्क्रीनिंग के लिए एक कस्टम गौरी और नैनिका के टील वेलवेट ऑफ-शोल्डर गाउन में फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस गाउन में दीपिका पादुकोण बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थी। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Deepika Padukone 83 Film दीपिका ने मुंबई में हुए फिल्म के रेड कार्पेट प्रीमियर के लिए नीले रंग का मखमली गाउन चुना था। जिसकी बॉडी हगिंग डिजाइन स्टाइल क्वीन की परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने के लिए काफी दिख रही थी। वहीं ऑफ शोल्डर डिजाइन और डीप प्लजिंग नेकलाइन इसे बोल्ड लुक देने के लिए काफी दिख रही थी। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Deepika Padukone 83 Film Screening अपनी आने वाली फिल्म, '83' की स्क्रीनिंग के लिए तैयार, बॉलीवुड की आकर्षक दीपिका पादुकोण ने टील वेलवेट ऑफ-शोल्डर गाउन में कदम रखा और प्रशंसक और फैशन पुलिस शांत नहीं रह सकती। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)
Deepika Padukone Instagram सोशल मीडिया पर दीपिका ने अपने ब्लैक गाउन में कई तस्वीरें साझा कीं, जो ऑफ-शोल्डर डिटेल और एक गहरी प्लंजिंग नेकलाइन के साथ थी। (फोटो आभार : Instagram @deepikapadukone)