पति के जन्मदिन पर रोमांटिक हुई ये एक्ट्रेस, शेयर कर दी बेडरूम की तस्वीरें, इस हाल में दिखे दोनों
पति के जन्मदिन पर रोमांटिक हुई ये एक्ट्रेस, शेयर की बेडरूम की तस्वीरेंः Athiya Shetty shared unseen pictures of her bedroom on social media
Actress Athiya Shetty bedroom pictures
मुंबईः Actress Athiya Shetty bedroom pictures लखनऊ क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल 32 साल के हो गए हैं। इसे यादगार बनाने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें विश किया। इस मौके पर बीवी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पति पर जमकर प्यार उड़ेला है। उन्होंने खास अंदाज में अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी।
Actress Athiya Shetty bedroom pictures दरअसल, एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है। एक फोटो में अथिया केएल राहुल संग लेटी हुई है। फोटो देखकर एक नजर में ये बेडरूम की तस्वीर लग रही है। वहीं दूसरी फोटो में दोनों कोजी नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अथिया ने रोमांटिक फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा- ‘मेरा दिल मेरी पूरी जिंदगी के लिए। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, उसको जो मेरे लिए सब कुछ है।’ इस पोस्ट पर आम हो या फिर खास हर कोई रिएक्ट कर रहा है। करण जौहर ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे केएल राहुल। ‘अंशुला कपूर ने लिखा- ‘जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।’
ससुर सुनील सेट्टी ने कही दिल की बात
Actress Athiya Shetty bedroom pictures बॉलीवुड अभिनेता और केएल राहुल के ससुर सुनील सेट्टी ने अपने दामाद के 32वें बर्थडे पर एक वीडियो मैसेज जारी खास तरीके से विश किया। सुनील सेट्टी ने केएल की जमकर तारीफ की। उन्होंने राहुल को बहुत अच्छा इंसान बताया। उन्होंने कहा- तुम्हें अपने साथ पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यह एक ऐसा संबंध है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जन्मदिन मुबारक हो।
Read More : CG Ki Baat: टूट-फूट जारी… और किसकी बारी? कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर मुकाबले के बजाय क्यों छोड़ रहे पार्टी
2023 में हुई थी शादी
केएल राहुल और अथिया की शादी सुनील शेट्टी के फार्महाउस में साल 2023 में हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा सितारों को न्योता भेजा गया था। शादी के बाद अथिया और केएल राहुल फार्महाउस के बाहर आए थे और दोनों ने पैपराजी के सामने पोज दिए थे।
View this post on Instagram

Facebook



