सुहागरात पर एक्ट्रेस दुल्हन ने एक्टर दूल्हे को मारी लात, वायरल हो रहा है ये वीडियो..देखें
सुहागरात पर एक्ट्रेस दुल्हन ने एक्टर दूल्हे को मारी लात, वायरल हो रहा है ये वीडियो..देखें Actress bride kicks actor groom on honeymoon, this video is going viral..watch
bride kicks actor groom
नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) अपनी दमदार अभिनय से हर एक सीन को जीवंत बना देते हैं। कॉमेडी हो या इमोशनल या फिर किसी सीन में गुंडों के छक्के छुड़ाने हो…हर सीन में उनकी अदाकारी देखते ही बनती है। यूट्यूब पर उनकी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (Nirhua Hindustani) का एक कॉमेडी सीन जमकर वायरल हो रहा है। इस फिल्म में उनके साथ आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी दिखी थी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
वायरल हो रहे कॉमेडी सीन में निरहुआ के साथ उनकी मजेदार केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। इस खास सीन में कुछ ऐसा होता है कि दिनेश लाल यादव का किरदार अपने ही सुहागरात पर गिड़गिड़ाने लगता है।
read more: Ukraine Russia War: रूस के आगे झुके जेलेन्स्की? बोले- NATO के बस की बात नहीं रूस से लड़ना
यूट्यूब पर इस कॉमेडी सीन को लोग बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। निरहुआ हिंदुस्तानी के इस कॉमेडी सीन को देखने वाले ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह मजेदार सीन किस फिल्म का है? एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे भोजपुरी तो नहीं आती है लेकिन यह सीन देखकर बड़ा मजा आया।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी जबरदस्त है।’
read more:
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी हमेशा ही धमाल मचाती है। निरहुआ हिंदुस्तानी में दोनों की केमेस्ट्री ने आग ही लगा दी थी। फिल्म की कहानी और गानों को तो लोग आज भी अपने जेहन से नहीं निकाल पाए हैं। बिहार में इस फिल्म ने खूब कमाई की थी। लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि बाद में इसके कई पार्ट्स बनाए गए।

Facebook



