बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही एक और स्टारकिड, देखकर फैंस हुए हैरान, बोले- यार ये कितनी…

Actress Mahima Chaudhary's daughter Ariana enters Bollywood बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही एक और स्टारकिड, देखकर फैंस हुए हैरान

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

Actress Mahima Chaudhary's daughter Ariana

Actress Mahima Chaudhary’s daughter Ariana : मुंबई। बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे लाइमलाइट में अपने पैरेंट्स के जैसे रहते हैं। लेकिन अब हम आपको ऐसी स्टार किड के बारे में बता रहे हैं जो ज़्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं लेकिन हाल ही में जब उन्हें देखा गया तो सब बस उनकी तारीफ कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी की बेटी की अरियाना।

दरअसल बीती शाम को फिल्म ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग थी जिसमें कई स्टार्स शामिल हुए। महिमा भी इस स्क्रीनिंग में अपनी बेटी के साथ पहुंची और इस दौरान की दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महिमा और उनकी बेटी इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आईं। महिमा ने जहां ब्लैक टैंक टॉप ब्लेजर और स्कर्ट पहना था। वहीं उनकी बेटी ने व्हाइट शॉर्ट्स, शर्ट और टैंक टॉप पहना था।

Read more: Luviena Lodh: लुविना लोध वेब सीरीज में देती हैं जमकर बोल्ड सीन 

अरियाना इस दौरान काफी क्यूट लग रही थीं। महिमा और उनकी बेटी की फोटोज को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि महिमा ने अपनी बेटी को कितना सिंपल रखा है। बाकी स्टार किड्स की तरह वह ज्यादा मेकअप या ओवर ग्लैमर नहीं दिख रहीं बल्कि प्यारी लग रही हैं। तो कोई कह रहा है कि अरियाना बिल्कुल अपनी मां के जैसे हैं। वहीं कुछ यह भी कमेंट कर रहे हैं कि महिमा की बेटी अगर फिल्मों में एंट्री लेंगी तो वह खूबसूरती में कई एक्ट्रेसेस को मात देंगी।

बता दें कि अरियाना अभी 15 साल की हैं और उनका अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जिसमें वह अपनी क्यूट फोटोज शेयर करती हैं। अरियाना, महिमा और एक्स पति बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं। महिमा और बॉबी ने साल 2006 में शादी की थी और फिर साल 2013 में दोनों अलग हो गए थे।

ब्रेस्ट कैंसर से थीं पीड़ित
Actress Mahima Chaudhary’s daughter Ariana : महिमा के बारे में बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि वह इसके बावजूद फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। अब वह अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आएंगी। महिमा अब अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं। वह नहीं चाहतीं कि अब उनकी वापसी में कोई दिक्कत आए।

Read more: अपराधियों को पकड़ने के लिए देखा गया एडल्ट वीडियो, पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा 

महिमा की फिल्में
महिमा की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट साल 2016 में फिल्म डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं। यह बंगाली फिल्म थी। इसके अलावा वह अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म में महिमा एक्टिविस्ट और राइटर पुपुल जयकर का किरदार निभाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें