Samantha Ruth Prabhu On Tattoos: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) के तलाक के बाद अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं, एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ती हैं। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन रखा था, इस सेशन के दौरान सामंथा ने एक नसीहत फैंस को दी है जिस दर्द से वो खुद गुजर चुकी हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
दरअसल, सामंथा की बॉडी पर काफी सारे टैटू बने हैं। एक्ट्रेस कई बार ये टैटू फ्लॉन्ट भी करती दिखाई दे चुकी हैं, हालांकि शादी से पहले एक्स हसबैंड से जुड़े टैटू गुदवाना सामंथा को भारी पड़ गया है और वो इन निशानों से अब खुश नहीं हैं, इसी को लेकर सामंथा ने अपने फैंस को नसीहत भी दी है।
read more: नीदरलैंड के कोच कैम्पबेल दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती
इस सेशन के दौरान उनके एक फैंस ने अभिनेत्री से पूछा वह अपनी बॉडी पर किस तरह का टैटू बनवाना चाहती हैं, जिस पर अभिनेत्री ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अब टैटू बनवाना पसंद नहीं है, अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि यंग लोगों को मेरी सलाह है कि कभी भी टैटू न बनवाएं।
आपको बता दें कि सामंथा को तीन टैटू के लिए जाना जाता है, जो सभी उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से संबंधित हैं, सामंथा ने पहले टैटू में ‘वाईएमसी’ लिखवाया था, जो सैम और नागा की पहली फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के इनीशियल्स हैं।
दूसरा टैटू, जिसमें ‘चाय’ लिखा है, उसकी दाहिनी रिब पर बना हुआ है, जबकि तीसरा टैटू सबसे शानदार है, क्योंकि चैतू और सामंथा दोनों ने अपनी बाजू पर दो तीरों का एक ही जैसा टैटू गुदवाया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा अगली बार ‘शकुंतलम’ और ‘यशोदा’ में नजर आने वालीं है।