बुरी पिटी Aditya Roy Kapur की नई Film गुमराह, फिल्म की कमाई Actor के करियर को खा जाएगी…

बुरी पिटी Aditya Roy Kapur की नई Film गुमराह : Aditya Roy Kapoor new film Gumrah flopped in a day Makers lost 50 crores

बुरी पिटी Aditya Roy Kapur की नई Film गुमराह, फिल्म की कमाई Actor के करियर को खा जाएगी…
Modified Date: April 9, 2023 / 11:17 am IST
Published Date: April 9, 2023 10:24 am IST

मुंबई । आदित्य रॉय कपूर की नई फिल्म गुमराह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को चारो ओर से मिक्स रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म आदित्य रॉय कपूर ने काफी शानदार तरीके से काम किया है लेकिन फिल्म का रीमेक होना इसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है। गुमराह तमिल की सुपरहिट फिल्म थडम का हिंदी रीमेक है। थडम का हिंदी डब वर्जन आसानी से यूट्यूब में उपलब्ध है। थडम के हिंदी वर्जन को 55 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऐसे में गुमराह फिल्म मुश्किल में पड़ गई।

यह भी पढ़े : इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले आतंकवादियों ने 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े दिया वारदत को अंजाम

50 से 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ 10 लाख की कमाई की। जो बेहद निराशा जनक है। इस फिल्म को हिट होन के लिए कम से कम 65 करोड़ का कलेक्शन करना होगा लेकिन जिस प्रकार से इस फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। उसे देखकर यह नहीं लगता कि ये फिल्म सिनेमाघर में ज्यादा दिन तक चल पाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : किसानों के सिर से अभी नहीं हटे संकट के बादल, फिर गिरेगा पानी, खड़ी फसलों को हुआ खासा नुकसान 


लेखक के बारे में