मुंबई । AISHWARYA RAI KE SATH ROMANCE KARENGE AJITH KUMAR अजीत कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म थुनिवु को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस में धमाका मचा रही है। थलापति विजय की फिल्म से थुनिवु डे वन से आगे चल रही है। थुनिवु ने दुनियाभर से 165 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अजीत की ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है।
थुनिवु की मिली भारी सफलता के बीच मेकर्स ने अजीत कुमार की नई फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो थाला अजित की नई फिल्म में ऐश्वर्या रॉय बच्चन उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी। अजित कुमार की एके 62 में अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ सकती हैं। सुनने में आया है कि पोन्नियिन सेल्वन स्टार तृषा कृष्णन के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इस फिल्म में नजर आएंगी।