मुंबई । अजय देवगन की भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भोला के टीजर ने पूरा माहौल बना दिया लेकिन फिल्म के ट्रेलर ने सारा खेल बिगाड़ दिया। फिल्म के रिव्यू तो अच्छा आया लेकिन कभी भी फिल्म ने रफ्तार नहीं पकड़ा। दिन प्रतिदिन फिल्म के कलेक्शन गिरते चले गए और आज तो फिल्म मात्र 90 लाख के आस पास का कलेक्शन कर रही है।
यह भी पढ़े ; Atiq Ahmad Secret Letter: खुलेगा अतीक अहमद की ‘सीक्रेट’ चिट्टी का राज, सुप्रीम कोर्ट में हो सकता है सनसनीखेज खुलासा
फिल्म ने अपने पहले दिन 11 करोड़ 20 लाख की ठीक ठाक सी ओपनिंग ली। फिल्म कलेक्शन दूसरे दिन ही गिर गए 11 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने अपने दूसरे दिन मात्र 7 करोड़ 40 लाख का कलेक्शन किया। शनिवार को भोला कि कमाई में उछाल तो आया लेकिन उम्मीद के नहीं। पहले शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 20 लाख और पहले रविवार को 13 करोड़ 48 लाख का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़े ; अतीक एनकाउंटर के बाद सीएम को मिली सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
रविवार के बाद कभी भी फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ नहीं आया। आज फिल्म को रिलीज हुई 20 दिन का समय हो गया है। फिल्म ने अब तक इंडिया से मात्र 86 करोड़ का कलेक्शन किया। इसका वल्ड वाइड कलेक्शन 105 करोड़ के आस पास पहुंच गया है। भोला इंडिया में मुश्किल से 92 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी।
यह भी पढ़े ; Apple Store : देश को मिला पहला Apple Store, कंपनी के CEO टिम कुक ने गेट खोलकर ग्राहकों का किया स्वागत