तुनिशा शर्मा के सुसाइड के बाद ऑफ एयर होगा अलीबाबा चैप्टर वन, चैप्टर 2 में ये अभिनेता करेगा शीजान को रिप्लेस

Tunisha Sharma suicide case : रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लीड कैरेक्टर्स या तो जल्द ही रिप्लेस होंगे। या फिर शो बंद हो जाएगा। मेकर्स ने फैसला

  •  
  • Publish Date - December 30, 2022 / 02:55 PM IST,
    Updated On - December 30, 2022 / 02:55 PM IST

Tunisha Sharma suicide case

मुंबई : Tunisha Sharma suicide case : एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को एक शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था। इस खबर के आने के बाद से ही उनके चाहने वाले सदमे में है। तुनिशा शर्मा शो ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ की लीड एक्ट्रेस थीं। तुनिशा के सुसाइड केस में उनके को-स्टार शीजान खान कस्टडी में हैं और तनीषा की मौत से शो को भी काफी नुकसान हुआ है। शो के ट्रैक पर भी तुनिशा के सुसाइड से काफी फर्क पड़ा है। अब खबर आ रही है कि शीजान को जल्द ही तुनिशा के को-स्टार शो से रिप्लेस करेंगे।

यह भी पढ़ें : Year Ender 2022 : धमाकों से दहल उठा यूक्रेन, 1.90 लाख से ज्यादा सैनिकों की ने गंवाई जान, प्रभावित हो रहे कई देश 

शिजान को रिप्लेस करेंगे ये अभिनेता

Tunisha Sharma suicide case : रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान खान को अभिषेक निगम रिप्लेस कर सकते हैं। अभिषेक निगम ने तुनिशा शर्मा संग सीरियल ‘हीरो गायब मोड ऑन’ में साथ काम किया था। हालांकि, अभिषेक निगम या फिर ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ के मेकर्स की ओर से कोई कन्फर्मेशन अबतक नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से जबलपुर लौटी महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, परिवार हुआ क्वॉरेंटाइन, स्वास्थ्य मंत्री ने अलर्ट किया जारी 

तुनिशा की सुसाइड के बाद शो के ट्रैक को झेलना पड़ा नुकसान

Tunisha Sharma suicide case : जानकारी के लिए बता दें कि शो ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ एक बड़े बजट के साथ लॉन्च हुआ था। धीरे-धीरे लोग इस सीरियल को पसंद भी करने लगे थे। शो के लीड कैरेक्टर्स तुनिशा शर्मा और शीजान खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होती नजर आ रही थी। लेकिन जब तुनिशा शर्मा के सुसाइड का मामला सामने आया तो शो के ट्रैक को नुकसान झेलना पड़ा। शो में शीजान ‘अलीबाबा’ और तुनिशा ‘शहजादी’ के किरदार में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी! IPS अफसरों के हुए थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची

नए लीड कैरेक्टर्स के साथ फिर से लॉन्च किया जाएगा सीरियल

Tunisha Sharma suicide case : रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लीड कैरेक्टर्स या तो जल्द ही रिप्लेस होंगे। या फिर शो बंद हो जाएगा। मेकर्स ने फैसला लिया है कि शो के चैप्टर वन को अब ऑफ एयर कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तो बैकअप में कुछ एपिसोड्स हैं, जिन्हें ऑनएयर मेकर्स करेंगे, लेकिन धीरे-धीरे वह ट्रैक को पूरी तरह बदलने की कोशिश करेंगे। कुछ समय के ब्रेक के बाद ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ के चैप्टर 2 को वापस लाया जाएगा, जिसमें दर्शकों को नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें से एक नाम अभिषेक निगम का सामने आ रहा है। नए लीड कैरेक्टर्स के साथ सीरियल को फिर से लॉन्च किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें