रोशन भाभी के आरोपों पर असित मोदी ने दी सफाई, कहा – शो को बदनाम करने की हो रही कोशिश

Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy : निर्माता असित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि जेनिफर सेट पर कभी भी रूल्स या अनुशासन में नहीं रहतीं।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 05:43 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 05:43 PM IST

Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy

मुंबई : Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन भाभी का किरदार निभाने जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया है और अब शो के निर्माता असित मोदी ने इस पर बयान साझा कर सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जेनिफर पर ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे के बारे में ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल, सुनकर नहीं होगा यकीन… 

असित मोदी ने अपनी सफाई में कही ये बात

Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy : शो के निर्माता असित मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि जेनिफर सेट पर कभी भी रूल्स या अनुशासन में नहीं रहतीं। वो बदसलूकी करती थीं और उनके खिलाफ रोज शिकायत भी होती थी। वहीं असित मोदी ने ये भी कहा कि वो उनके खिलाफ एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि शो को बदनाम करने के लिए ही उन्होंने ये सब झूठे आरोप लगाए हैं।

प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने भी इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है। उनके मुताबिक – ‘टीम के साथ जेनिफर रोजाना बदसलूकी करती थीं। गाड़ी को तेजी से निकालना, प्रॉपर्टी को नुकसाना भी पहुंचाया। जिसके चलते ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा। चूंकि उस वक्त असित अमेरिका में थे लिहाजा वो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही। लेकिन हमने पहले ही रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

यह भी पढ़ें : ‘पूरी ताकत झोंकने के बाद भी कर्नाटक में मोदी का जादू नहीं चल रहा’… एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान 

जेनिफर ने असित मोदी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

Jennifer Mistry-Asit Modi Controversy :  ये पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने एक इंटरव्यू में खुलास किया कि उन्होंने शो के मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और केस दर्ज करा दिया है। ये मामला गंभीर और बड़ा इसलिए भी था क्योंकि आरोप सीधे सीधे असित मोदी पर लगे थे। जेनिफर के मुताबिक ‘असित जी कई बार उन्हें अच्छी दिखने पर कॉम्पलिमेंट देते थे। उनके लुक्स की तारीफ करते थे। 2019 में सिंगापुर दौरे के दौरान उन्होंने मुझे कहा था कि आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं, मैं शॉक्ड थी। इसके बाद उन्होंने कहा- बड़ी सुंदर लग रही हो मन कर रहा है पकड़कर किस कर दूं जिसे जानने के बाद मेरे दो कलीग्स ने असित मोदी को जमकर फटकार लगाई थी। लेकिन अब जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो एक्शन तो लेना ही था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें