अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी में पूर्व पति का बवाल…उठा ले गई पुलिस
At the wedding of American pop singer Britney Spears, the ex-husband's ruckus : बीते दिनों अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने मंगेतर सैम असगरी से शादी कर ली है। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था। ये शादी लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया...
pop singer Britney Spears Marriage बीते दिनों अमेरिकन पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपने मंगेतर सैम असगरी से शादी कर ली है। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था। ये शादी लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में हुई है और इसे काफी गुपचुप तरीके से करने की कोशिश की गई थी। लेकिन शादी तब अचानक से सुर्खियों में आ गई जब ब्रिटनी के एक्स हस्बेंड जेसन एलेक्जेंडर ने शादी में आकर बवाल कर दिया…मौके पर पुलिस पहुंची और उनके पति को शांत कराया गया जब वो शांत नहीं हुए तो पुलिस उठाकर ले गई।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड में जल्द वापसी कर सकती है प्रियंका, बड़े पर्दे पर निभाएंगी अहिल्याबाई होल्कर का किरदार…
सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है और उनके पति का जमकर मजाक उड़ा जा रहा है.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब जेसन शादी में अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे तो गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया था लेकिन वो काफी जबरदस्ती करने लगे और फिर वहां हंगामा कर दिया। जेसन चिल्लाते हुए बोलने लगे, ”ब्रिटनी मेरी पहली वाइफ है। मैं उसका पहला हस्बैंड हूं। मैं यहां उनकी शादी में आया हूं।”
ह भी पढ़े : 80 के दशक के 4 एक्शन स्टार्स एक फिल्म में मचाएंगे ‘गदर’, टूट जाएंगे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड…
ब्रिटनी ने सबसे पहले जेसन एलेक्जेंडर से 2004 में शादी की थी और दोनों ही बचपन के दोस्त थे। लेकिन ब्रिटनी की ये शादी सिर्फ 55 घंटे में ही टूट गई थी। सिंगर की दूसरी शादी रैपर केविन फेडरलिन से हुई। दोनों के दो बच्चे भी हुई और अब ब्रिटनी की दूसरी शादी में पहले पति का वबाल इंटरनेशनल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

Facebook



