Singer Karan Aujla Viral Video : सिंगर करण औजला पर दर्शक ने फेंका जूता, बीच में ही रोक दिया कॉन्सर्ट, वीडियो हो रहा वायरल

Singer Karan Aujla Viral Video : सिंगर करण औजला फिलहाल यूके टूर पर हैं। लंदन में उनका एक शो चल रहा था जिसे उन्होंने बीच में ही रोक दिया।

Singer Karan Aujla Viral Video : सिंगर करण औजला पर दर्शक ने फेंका जूता, बीच में ही रोक दिया कॉन्सर्ट, वीडियो हो रहा वायरल

Singer Karan Aujla Viral Video

Modified Date: September 9, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: September 9, 2024 5:31 pm IST

नई दिल्ली: Singer Karan Aujla Viral Video : तौबा-तौबा गाने के सिंगर करण औजला फिलहाल यूके टूर पर हैं। लंदन में उनका एक शो चल रहा था जिसे उन्होंने बीच में ही रोक दिया। करण ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि, दर्शकों में से किसी ने उन पर जूता फेंक दिया था। लंदन के O2 एरिना में सिंगर के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। जब वह गा रहे थे और नाच रहे थे तो दर्शकों की तरफ से एक जूता फेंका गया। जूता करण को लगा और उनके पास जाकर गिरा।

यह भी पढ़ें : School and College Closed: प्रदेश में स्कूल और कॉलेज बंद.. परीक्षाएं भी स्थगित.. बारिश नहीं बल्कि इस वजह से लिया गया फैसला

करण ने रोका शो

Singer Karan Aujla Viral Video : इसके बाद करण ने शो रोक दिया और उसके बाद कहा, “रुको! वह कौन था, मैं तुम्हें स्टेज बुलाता हूं, चलो अभी आमना-सामना कर लेते हैं, मुझे पता है कि कैसे लड़ना है, शर्म से जूते मत फेंको, तुम क्या करने की कोशिश कर रहे हो, मैं नहीं चाहता कि यहां कुछ गलत हो, कम से कम दूसरों की इज्जत करो।”

 ⁠

एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने यह भी कहा कि, “मैं इतना भी बुरा नहीं गा रहा हूं कि आप मुझे जूते मारें। अगर आपमें से किसी को मुझसे कोई परेशानी है तो सीधे मंच पर आकर बात करें, क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कह रहा हूं।” एक और वीडियो में दिखाया गया है कि जूता फेंकने वाले शख्स को सिक्योरिटी गार्ड्स इवेंट वेन्यू से बाहर ले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Heart Attack and Cardiac Arrest: एक नहीं है ‘दिल का दौरा’ और ‘हृदयगति का रुकना’.. जानें किन लोगों को इससे ज्यादा ख़तरा

इंटरनेट पर ऐसे रिएक्शन आए सामने

Singer Karan Aujla Viral Video : वीडियो पर रिएक्टर करते हुए एक फैन ने लिखा, “बिना किसी को ठेस पहुंचाए अच्छी तरह से संभाला गया।” एक ट्वीट में लिखा था, “लंदन के O2 एरिना में किसी ने करण औजला पर जूता फेंका। एक ने लिखा, “मैं बस आप सभी को क्लियर करना चाहता हूं जिस शख्स ने करण औजला पर जूता फेंका वह बस चाहता था कि वह उस जूते पर ऑटोग्राफ दें। इसलिए कृपया फर्जी खबरों को बढ़ावा न दें लेकिन यह किसी कलाकार का ऑटोग्राफ लेने का तरीका नहीं है। आप ऐसा नहीं कर सकते #करणौजला।” एक ने लिखा, “मैं वहां था, यह स्क्रिप्टेड नहीं था, जिस आदमी ने जूता फेंका था उसे बाहर निकाल दिया गया।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.