Allegation on Actor Sahil Khan: अभिनेता व बॉडी बिल्डर साहिल खान पर बड़ा आरोप, देवास में प्रमोशन के लिए पहुचने के लिए थे 5 लाख रुपये, देवास में विरोध होने के कारण नही आ पाए साहिल, अब साहिल पर पूरे रुपये नहीं लौटाने का आरोप, इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर व सोशल मीडिया इंफ्लून्सर मॉडर्न साधु भारत सिंह वालिया ने देवास पहुंचकर लगाया आरोप, साथ ही हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप
Read More: सेहत के खजानों से भरी हैं ये 5 पत्तेदार सब्जियां, सर्दियों में जरूर करें इनका सेवन
Allegation on Actor Sahil Khan देवास में स्थित शैडो जिम के संचालक विजय ठाकुर व इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मॉडर्न साधु उर्फ भारत सिंह वालिया ने देवास में प्रेस वार्ता करते हुए भारतीय अभिनेता और बॉडीबिल्डर साहिल खान पर 5 लाख रुपये लेकर पूरे रुपये नहीं लौटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। बॉडीबिल्डर भारत सिंह वालिया शुक्रवार को देवास में शैडो जिम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। जहां देवास में अगले दिन शनिवार को भारत सिंह वालिया ने प्रेस वार्ता ली और प्रेस वार्ता में यह बताया कि शैडो जिम में आने जाने के लिए रुकने, खाने पीने के कुछ कुल 5 लाख उनका खर्चा था। जिसमें से उन्होंने मात्र 2 लाख रुपये ही लौटाये हैं।
Read More: कर्नाटक दौरे से लौटे सीएम भूपेश, BJP के राजभवन मार्च को लेकर कही ये बात
Allegation on Actor Sahil Khan उसके बाद पूरे 3 लाख रुपए नहीं लौटाने के आरोप उन्होंने साहिल खान पर लगाए हैं। उसके अलावा भी शैडो जिम संचालक के ओर रुपये साहिल को बुलवाने में बर्बाद हुए है। इधर भारत सिंह वालिया ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने व अपमानित करने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है। यह साहिल खान नॉनवेज खाकर हिन्दू मंदिरों में आना जाना जैसे काम करते हैं।
Read More: सेहत के खजानों से भरी हैं ये 5 पत्तेदार सब्जियां, सर्दियों में जरूर करें इनका सेवन
Allegation on Sahil Khan और सोशल मीडिया पर डालते है। जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचती है। साथ में सोशल मीडिया से लाइट में आये मुन्नवर फारुखी पर भी हिन्दू की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का काम किया है। शैडो जिम के साथी के रुपये उन्होंने खाये है। जो लौटाये जाना चाहिए। यह व्यवहार गलत है। बॉलीवुड में इंट्री के लिए हिन्दूओं को बदनाम करते। इसलिए हम जाग्रत कर रहे है