मुंबई । सलमान खान की तबीयत को लेकर एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आई है। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी तबीयत में धीरे धीरे सुधार हो रही है। सलमान की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है। एक्टर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रहे है। सलमान की गैर मौजूदगी में फिल्मकार करण जौहर बिग बॉस को होस्ट करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो 25 अक्टूबर से सलमान खान सेट पर वापस आ जाएंगे और बिग बॉस की शूटिंग शुरू करेंगे।
बीते दिनों अभिनेता सलमान खान को लेकर जानकारी सामने आई थी कि उन्हें डेंगू हो गया है। अभिनेता की तबीयत खराब होने के चलते उनके शूट को भी कैंसिल कर दिया गया था। ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे। हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।