खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती है दिशानी चक्रवर्ती, फोटो देखकर आप हो जाएंगे शॉक
Dishani Chakraborty gives competition to Bollywood heroines : बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं जो खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी हीरोइन को टक्कर
Dishani Chakraborty
मुंबई : Dishani Chakraborty gives competition to Bollywood heroines : बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं जो खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी हीरोइन को टक्कर देती है। ऐसी ही एक स्टार किड है दिशानी चक्रवर्ती। दिशानी चक्रवर्ती बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी है। दिशा अभी पढ़ाई कर रही है और आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाएगी।
यह भी पढ़े : RBI ने इस सहकारी बैंक का लाइसेंस किया रद्द, लेनदेन पर लगाई रोक
आपको चौंका सकता है दिशानी का स्टाइल
Dishani Chakraborty gives competition to Bollywood heroines : स्टार्स के किड आजकल बॉलीवुड से पहले सोशल मीडिया पर डेब्यू कर लेते हैं। फिल्मों से पहले ही उनकी अच्छी फैन-फॉलोविंग बन जाती है। दिशानी भी उनमें शामिल हैं। स्टाइल के मामले में दिशानी आपको चौंका सकती हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं। वह फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं।

read more: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ समेत देश दुनिया की तमाम रोचक खबरें यहां देखिए
दिशानी लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी है। फोटोज देखकर फैंस अक्सर कहते रहते हैं कि दिशानी आप भी अपने पिता की तरह सुपरस्टार बनेंगी।

दिशानी को मिथुन ने लिया था गोद
Dishani Chakraborty gives competition to Bollywood heroines : आपको बता दें कि दिशानी मिथुन की गोद ली हुईं बेटी हैं, मगर सबसे ज्यादा उनकी लाडली हैं। तीन भाइयों महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती और उशमेय चक्रवर्ती के बीच दिशानी अकेली बहन हैं। बताया जाता है कि दिशानी के माता-पिता ने उन्हें एक कूड़ेदान के पास छोड़ दिया था। एक एनजीओ ने उन्हें बचाया। ये बात जब मिथुन को पता चली तो उन्होंने गोद लेने का फैसला किया और दिशानी नाम दिया।



Facebook



