Ayushmann Khurrana made such a big mistake...

आयुष्मान खुराना ने खुद के पैर में मारी कुल्हाड़ी, कर दी इतनी बड़ी गलती…

आयुष्मान खुराना ने खुद के पैर में मारी कुल्हाड़ी, कर दी इतनी बड़ी गलती : Ayushmann Khurrana shot himself in the foot, made such a big mistake...

Edited By :   Modified Date:  April 24, 2023 / 12:39 PM IST, Published Date : April 24, 2023/12:37 pm IST

मुंबई। आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में इस बार नुशरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को लिया गया है। परेश रावल और पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में दिखाई देने वाले है। बीते दिनों फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी आया था। जिसमे आयुष्मान खुराना सलमान खान से बातचीत कर रही थीं । ड्रीम गर्ल 2 का राज सांडिल्य डायरेक्ट कर रहे है।

यह भी पढ़े :  PM Narendra Modi Rewa Tour Today Live Update : पीएम मोदी ने रीवा को दी नई रेल की सौगात, अब इतवारी-रीवा का सफर होगा आसान 

ड्रीम गर्ल 2 अब 25 अगस्त 2023 के रिलीज होगी। मेकर्स ने जल्दबाजी में फिल्म की रिलीज डेट lock कर दी है। इस फिल्म के रिलीज होने ठीक ग्यारह दिन पहले सनी देओल की गदर 2 और रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज हो रही है । दोनो ही फिल्में साल 2023 की बड़ी फिल्मे है। अलग से दोनो फिल्मों का क्रेज अलग लेवल का है। जो 25 अगस्त के बाद भी रहेगा। ऐसे में यदि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होगी तो उसका हश्र उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही हो सकता है।

यह भी पढ़े :  PM Narendra Modi Rewa Tour Today Live Update : पीएम मोदी ने किया एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ 

 
Flowers