Rajkumar Santoshi Will GoTo Jail: फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी जाएंगे जेल, कोर्ट ने इस मामले में सुनाई दो साल की सजा

Rajkumar Santoshi Will GoTo Jail: जानें-माने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 09:22 PM IST

Rajkumar Santoshi Will GoTo Jail

मुंबई : Rajkumar Santoshi Will GoTo Jail: जानें-माने फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। राजकुमार संतोषी क़ानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामनगर कोर्ट ने एक चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई है, साथ ही उन्हें बकाया रकम से दोगुना यानी 2 करोड़ रुपए चुकाने का भी आदेश दिया है।

Rajkumar Santoshi Will GoTo Jail: संतोषी ने 2015 में अशोक लाल नाम के एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए के दस चेक जारी करके 1 करोड़ रुपए उधार लिए, जो 2016 में बाउंस हो गए। जब संतोषी जवाब देने में विफल रहे तो लाल ने मामला दायर किया। प्रति बाउंस चेक 1.50 लाख रुपए का भुगतान करने के अदालत के आदेश के बावजूद, संतोषी ने जमानती वारंट जारी होने तक समन स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : फेरों की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक दुल्हन ने सुनाया ये फैसला, पल भर में टूट गया दूल्हे का अरमान

यह भी पढ़ें : Vayu Shakti in Rajasthan: भारत ने दिखाई आसमानी वायुशक्ति… ‘SAMAR’  का भी पहली बार किया गया अभ्यास, देखें वीडियो 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp