फिर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का वीडियो, एक्ट्रेस ने खुद बताया कौन है वो जिसने किया ये काम

वायरल वीडियो को लेकर अक्षरा सिंह का बड़ा खुलासा, बताया कौन है वो : Fir Viral hua Akshara singh ka Video, Read full news

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 08:28 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 03:08 PM IST

Fir Viral hua Akshara singh ka Video

Fir Viral hua Akshara singh ka Video भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक फिर अपने वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में है। उन्होंने इस वीडियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा, एमएमएस लीक जैसी घटना एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसी है। उन्होंने बताया कि यह सब एक गैंग की करतूत है जो कुछ सालों से उनके पीछे पड़ा है।

Read More : CG : BJP अध्यक्ष अरूण साव को पुलिस ने किया रिहा, साजा में फिर बैठे धरने पर, बिरनपुर जाने की कोशिश

Fir Viral hua Akshara singh ka Video अक्षरा ने कहा कि ‘ये खबर बेबुनियाद है। साल 2018 से इंडस्ट्री का एक खास गुट उन्हें लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। ये सब मेरे साथ करियर के शुरुआती दिनों से हो रहा है। इन मामले में मैं लीगल एक्शन लूंगी। ये काम अगर कोई यूट्यूब व्लॉगर करता तो समझ आता कि उसने पैसे कमाने के लिए इस तरह की हद पार की है। ये लोग यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं और मैं भी उनकी तरह इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। मैं हिम्मत नहीं हारूंगी।’

Read More : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer : फिर गदर मचाने वाले हैं सलमान खान, ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, भाई जान का स्वैग देखने टूट पड़े यूजर्स 

धड़ल्ले से वायरल हो रहा है अक्षरा का एमएमएस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर 31 साल की अक्षरा का एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप लीक हो गया है और वो टेलीग्राम, रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर किसी ने कहना शुरू कर दिया कि ये भोजपुरी क्वीन अक्षरा हैं। हालांकि, अक्षरा के फैंस एमएमएस लीक को लेकर काफी आहत हैं।

हाल में ही शेयर किया ये वीडियो