Four More Shots Please Season 3: रोमांस और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन से देखने मिलेगा बोल्डनेस का तड़का

Four More Shots Please Season 3 : अमेजन प्राइम ओरिजनल की सबसे बोल्ड और रोमांस से भरी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन भी आ चुका है।

Four More Shots Please Season 3: रोमांस और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन से देखने मिलेगा बोल्डनेस का तड़का

Four More Shots Please Season 3:

Modified Date: December 3, 2022 / 11:21 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:21 pm IST

Four More Shots Please Season 3 : अमेजन प्राइम ओरिजनल की सबसे बोल्ड और रोमांस से भरी वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन भी आ चुका है। एक बार फिर इस वेब शो में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी , बानी जे और मानवी गगरू की दोस्ती से भरपूर बोल्डनेस और ड्रामा से भरे अंदाज़ देखने को मिलेगा। वहीं फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज इसी महीने की 21 तारीख से रिलीज हो जाएगी। वहीं इसके पिछले सीजन को देखकर दर्शकों ने शो को खूब पसंद किया साथ-ही मनोरंजन भी किया। इस वेब सीरीज की तुलना फेमस हॉलीवुड वेब सीरीज सेक्स एंड द सिटी से भी की जाती हैं क्योंकि उसमें भी चार 4 सहेलियों की कहानी थी जो लाइफ एंजॉय करने हॉलिडे पर निकल पड़ी थी।

अमेजन की सबसे सक्सेजफुल और भारतीय बोल्ड शो

फोर मोर शॉट्स प्लीज को अब तक की सबसे बोल्ड सीरिज व सबसे सक्सेजफुल भारतीय शो में से एक माना जाता हैं। वहीं इस शो के पहले सीजन भी खूब सुर्खियों में बनी थी। इस शो के बोल्ड सीन को लेकर यूज़र्स द्वारा पॉजिटिव और नेगिटिव दोनों तरह के रिएक्शन सामने आये थे। वहीं एक तरफ काफी सारे यूज़र्स ने इस वेब सीरीज को खूब ट्रोल भी किया था। इन सबके चलते एक बार फिर यह सीरिज अपने नये सीजन के साथ लोगों के बीच लौटने को तैयार है। बता दें कि 21 अक्टूबर 2022 को फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन प्रीमियर होगा। बात करें पहले सीजन की तो इसका प्रीमियर साल 2019 में हुआ था और दूसरा साल 2020 में हो चुका था। अब तक फोर मोर शॉट्स प्लीज सीज़न 3 के प्लॉट से पर्दा नहीं उठाया गया है।

इस शो में चार सहेलियों के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड है

अमेजन प्राइम की सबसे बोल्ड सीरिज फोर मोर शॉट्स प्लीज में चार ऐसी सहेलियों की ऐसी कहानी है जिन्हें पाबंदियां जरा भी पसंद नहीं हैं, वे अपनी लाइफ अपने ढंग और अपने शर्तों पर जीना चाहती हैं और बुरे वक़्त आने पर एक-दूसरे का साथ भी देती हैं। इस शो में चारों ही सहेलियों के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड है। वहीं यह शो 21 अक्टूबर से दर्शकों के बीच होगा। बता दें कि इस शो के नए सीजन में सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू के अलावा अन्य नए चेहरे भी देखने को मिलेगा जो काफी दिलचस्प होने वाला हैं।

सयानी गुप्ता ने मिलिंद सोमन के साथ दिए काफी बोल्ड सीन्स

वहीं बात करें पिछले सीजन कि तो सयानी और मिलिंद सोमन के रोमांस से काफी हंगामा भी हुआ था। पिछले सीजन में सयानी गुप्ता ने मिलिंद सोमन के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे जिस पर यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किये थे। इस बोल्ड सीन का क्लिप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं एक तरफ इस सीजन में कीर्ति कुल्हारी और सयानी के हॉट लुक्स भी काफी चर्चा में बने रहे। यह शो बाकि ओटीटी शोज से अलग इसलिए बनता हैं क्योंकि इस सीरीज में काफी बोल्ड कंटेट हैं। इस शो के निर्देशक अनु मेनन और नुपुर अस्थाना हैं व फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 कथित तौर पर जोएता द्वारा निर्देशित होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज की प्रोडक्शन कंपनी प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 

 


लेखक के बारे में