80 के दशक के 4 एक्शन स्टार्स एक फिल्म में मचाएंगे ‘गदर’, टूट जाएंगे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड…

'Gadar' will create a film of 4 action stars of the 80s, will break all the box office records : आज कल इंडस्ट्री पुराने दौर में लौटती जा रही है अब तक आपने दो सुपरस्टार को एक फिल्म में साथ देखा होगा..लेकिन अब एक ऐसी फिल्म बन रही है जिसमें एक

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

मुंबई । आज कल इंडस्ट्री पुराने दौर में लौटती जा रही है अब तक आपने दो सुपरस्टार को एक फिल्म में साथ देखा होगा..लेकिन अब एक ऐसी फिल्म बन रही है जिसमें एक साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि चार चार सुपरस्टार एक्शन स्टार्स एक साथ नजर आ सकते हैं और इस फिल्म अहमद खान एंड कंपनी बनाने वाली है जो अपनी फिल्म मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को एक साथ लाने की प्लानिंग कर रहे हैं ।

Read More : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 10.10 लाख की ठगी, मामलें की छानबीन में जुटी पुलिस 

ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसमें बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस होंगे…जी हां एक इंग्लिश वेबसाइड की खबर के मुताबिक, ‘मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ एक एक्शन फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। फिल्म एक महीने के अंदर एक बड़े शेड्यूल के साथ फ्लोर पर जाने वाली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई स्टूडियो सहित कई लोकेशन पर की जाएगी।’ निर्देशक अहमद खान एंड कंपनी का एक प्रयास है कि 80 के दशक के एक्शन स्टार्स को एक फिल्म में लाया जाए। ये सभी चारों एक्टर्स ऐतहासिक रूप से लोगों के बीच एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं।

Read More :  कैंसर से पीड़ित थी ये हीरोइन, फोटो देखकर पहचान पाना मुश्किल…

स्टार्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट

इन स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो सनी देओल के पास ‘गदर 2’ और ‘चुप’ जैसी फिल्में हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का अगला पार्ट है। वहीं, संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर के साथ काम करते दिखाई देंगे। उधर, जैकी श्रॉफ फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, आशुतोष राणा और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं। कपिल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी ।

ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं