Govinda Sunita Divorce News: शादी के 37 साल बाद गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से लेंगे तलाक? मराठी एक्ट्रेस से चल रहा अफेयर, जानिए पूरा मामला
Govinda Sunita Divorce News: शादी के 37 साल बाद गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से लेंगे तलाक? मराठी एक्ट्रेस से चल रहा अफेयर, जानिए पूरा मामला
Govinda Sunita Divorce News: शादी के 37 साल बाद गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से लेंगे तलाक? Image Source: Instagram
- गोविंदा और सुनीता की शादी 37 साल बाद तलाक के कगार पर है
- तलाक की वजह गोविंदा का अफेयर और एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस बताई जा रही
- गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं, और वे अलग-अलग रहते हैं
मुंबई: भारत में इन दिनों तलाक का दौर चल रहा है। खेल जगत से सिनेमा जगत तक तलाक की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ है। वहीं, विरेंद्र सहवाग सहित अन्य खिलाड़ियों की तलाक की चर्चा भी जोरों पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक लेने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के अलग होने की प्रक्रिया अब अंतिम दौर पर है। दोनों ने अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। रूमर्स हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बिंदास नेचर के लिए जानी-जाती हैं। कुछ वक्त पहले जब गोविंदा को गोली लगी तब यह बात सामने आई थी कि वह सुनीता के साथ नहीं रहते। अब दोनों के तलाक के चर्चे गरम हैं। Reddit पर भी पोस्ट दिख रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि गोविंदा का तलाक होने वाला है। एक रेडिट यूजर ने लखा है, ‘सुनीता रीसेंट कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुकी हैं कि गोविंदा का अफयेर है। वह उनके फ्लैट के ऑपोजिट बंगले में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते। उस इंसान के साथ रहना कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया,मां और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे पर छोड़ दिया।’ एक ने लिखा है, ‘अब पता लगा कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी। एक कमेंट हैं, सुनीता ने जरूर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा होगा।’
बता दें कि गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। शादी के वक्त सुनीता काफी छोटी थीं। उनकी उम्र 18 और सुनीता की 24 साल थी। सुनीता अभी अपने बेटे यशवर्धन और टीना के साथ रहती हैं। गोविंदा उनसे अलग रहते हैं।

Facebook



