Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज

Hardik Mahikaa Engagement: जब लोगों का ध्यान माहिका शर्मा के हाथ की अंगूठी पर गया तो लोग कुछ और ही अनुमान लगाने लगे।दरअसल, इस तस्वीर में माहिका के एक हाथ में एक डायमंड की अंगूठी दिख रही है। बड़ी बात ये है कि माहिका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में ही पहनी है।

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 04:05 PM IST

Hardik Mahieka Engagement, image source: hardik instagram

HIGHLIGHTS
  • हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड माहिका से कर ली सगाई?
  • वायरल तस्वीरों की क्या है सच्चाई?
  • एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं हार्दिक-माहिका

नई दिल्ली: Hardik Mahieka Engagement, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल माहिका शर्मा इन दिनों दोनों चर्चा में हैं। अक्सर एक साथ इन्हे देखा जा रहा है। अब दोनों को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानकर हर कोई यह कह रहा है कि जो हार्दिक पांड्या ने पहले किया वो अब अपने इस रिश्ते में नहीं करना चाहते हैं और इसीलिए खबर ये आ रही है कि हार्दिक पांड्या ने मॉडल माहिका शर्मा से सगाई कर ली है। इस खबर की पूरी सच्चाई क्या है? देखें

हार्दिक-माहिका ने की सगाई?

Hardik Mahieka Engagement, देखने में आ रहा है कि हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा इन दिनों एक-दूसरे के साथ काफी टाइम गुजार रहे हैं। इसी बीच हाल ही में हार्दिक ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में हार्दिक और माहिका एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के जरिए हार्दिक ने बताया कि उनकी जिंदगी के ‘बिग 3’, जिसमें उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य, अपने पेट डॉग और गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिखाया। मतलब हार्दिक की जिंदगी में यही तीन लोग ज्यादा खास हैं।

माहिका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में ही पहनी

वहीं जब लोगों का ध्यान माहिका शर्मा के हाथ की अंगूठी पर गया तो लोग कुछ और ही अनुमान लगाने लगे।दरअसल, इस तस्वीर में माहिका के एक हाथ में एक डायमंड की अंगूठी दिख रही है। बड़ी बात ये है कि माहिका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में ही पहनी है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक और माहिका एक दूसरे से सगाई (Hardik Mahieka Engagement) कर चुके हैं।

इसके अलावा दोनों हाल ही में हनुमानजी की पूजा भी करते नजर आए थे। अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ज्यादातर लोग यह कयास लगा रहे हैं कि दोनों सगाई कर चुके हैं। हालांकि यह बता दें कि सगाई की खबरों पर माहिका और हार्दिक पांड्या ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि अब माहिका के हाथ में डायमंड की अंगूठी ने सभी के दिल में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अपनी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ हार्दिक ने क्रूज पर सगाई की थी।

इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं थीं और उस प्रपोजल को लोगों ने काफी रोमांटिक बताया था। अब हो सकता है कि हार्दिक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने की कोशिश कर रहे हों, हालांकि माहिका और हार्दिक का रिश्ता अब ऑफिशियल हो चुका है। अब देखना होगा कि आखिरकार दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं?

इन्हे भी पढ़ें:

रिश्ता पब्लिक हो चुका है ?

हार्दिक पांड्या और माहिका (Mahieka) शर्मा का रिश्ता इन स्टोरीज़, तस्वीरों और पब्लिक अपीयरेंस के ज़रिए सोशल मीडिया पर अब “ऑफिशियल” माना जा रहा है।

सगाई की अफ़वाहें — अंगूठी की वजह से ?

सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में माहिका की एक तस्वीर में उसके बाएं हाथ की रिंग फ़िंगर (engagement-finger) पर एक डायमंड रिंग दिखी है, जिसे देखकर यूज़र और फैंस सगाई की अफ़वाह फैला रहे हैं।

कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं ?

अभी तक हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा दोनों की ओर से किसी सगाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कई रिपोर्ट्स साफ़ कहते हैं कि उन्होंने इस रूमर पर कोई बयान नहीं दिया है।