जितेंद्र से हो रही थी ‘हेमा मालिनी’ की शादी, तभी ‘धर्मेंद्र’ ने किया कुछ ऐसा, जानकर होगी हैरानी

Why didn't Hema Malini and Jeetendra get married? जितेंद्र से हो रही थी 'हेमा मालिनी' की शादी, तभी 'धर्मेंद्र' ने किया कुछ ऐसा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 09:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई । आज बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपना 74वां जन्मदिन मना रही है। हेमा ने साल 1980 में हिंदी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र से शादी रचाई। लेकिन दोनों स्टार का मिलना इतना आसान नहीं था। हेमा जितेंद्र से शादी करने जा रही थी। तभी धर्मेंद्र ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद हेमा हमेशा के लिए उनकी हो गई। बताया जाता है कि जब हेमा मालिनी की जितेंद्र से शादी बस होने ही वाली थी कि तभी मंडप में धर्मेंद्र पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी और जितेंद्र फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग साथ कर रहे थे।

 

यह भी पढ़े :  BMW Accident Live Video: ‘आज चारों मरेंगे…’ कहकर 230 की स्पीड से चलाई कार, सामने आया एक्सप्रेस-वे पर हादसे का वीडियो

 

हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जितेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे। उस बीच ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि जितेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फैसला कर लिया और वे चेन्नई में हैं। हालांकि उस समय जितेंद्र अपनी वर्तमान पत्नी शोभा कपूर के साथ रिलेशन में थे। जब हेमा मालिनी और जितेंद्र की शादी की बात धर्मेंद्र को पता चली तो उन्हें बहुत गुस्सा आया। इसे रोकने के लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली। धर्मेंद्र, शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए। वहां पहुंचकर शोभा ने कथित तौर पर हंगामा मचा दिया। इस वजह से जितेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई।

 

यह भी पढ़े :  BMW Accident Live Video: ‘आज चारों मरेंगे…’ कहकर 230 की स्पीड से चलाई कार, सामने आया एक्सप्रेस-वे पर हादसे का वीडियो

 

इस मामले को लेकर हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे सवाल किया जाता है कि जितेंद्र से आपकी शादी होने वाली थी और फिर धर्मेंद्र ने शादी रुकवा दी थी? इस पर हेमा मालिनी ने रिएक्ट किया था और हंसते हुए कहा था- ‘देखिए ये सब होना चाहिए तभी तो लाइफ इंट्रस्टिंग होती है। जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे अरे मेरे साथ ऐसा हुआ वैसा हुआ। तो ये अच्छा है ना। ये बहुत पुरानी बात है, बार बार हम दोहरा नहीं सकते हैं। ये सब बातें मेरे साथ जुड़ गई हैं।’